शहडोल में काली मंदिर में चोरी की वारदात: चोरों ने ताला तोड़ा, दानपेटियाँ ले उड़े"

Friday, Sep 05, 2025-11:12 AM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है... जहां काली मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी को गायब कर दिया... और पूरी घटना तीसरी आंख यानी CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

PunjabKesariशहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में स्थित काली मंदिर में चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने रात के सन्नाटे का फायदा उठाते हुए मंदिर का ताला तोड़ा और भीतर रखी दो दान पेटियों को तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। 

चोरों की करतूत मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों में साफ कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि कैसे चोर गेट का ताला तोड़कर मंदिर में दाखिल होते हैं और कुछ ही मिनटों में पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। घटना की शिकायत बुढ़ार पुलिस को दी गई है और पुलिस ने फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News