अस्पताल में 23.70 लाख रुपए की चोरी का खुलासा, कर्मचारी ही निकला चोर, कोटा से गिरफ्तार
Friday, Jan 17, 2025-05:55 PM (IST)
देवास। इंसान के मन में जब लालच आता है,तो कैसे वो अपनी उसी संस्था में चोरी कर लेता है,जिसने उसे रोजगार दिया। मामला देवास के अमलतास अस्पताल से जुड़ा है,जहाँ अचानक लाखों रुपये की चोरी से हड़कम्प मच गया। मामले की सूचना बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्र पुलिस को दी गई,जिसके की बाद पुलिस चोर की तलाश के जुट गई। दरअसल देवास शहर के बाँगर में स्थित अमलतास हॉस्पिटल में लाखों की चोरी हो गई चौंकाने वाली बात यह रही,कि अस्पताल के वार्ड बॉय ने ही 23 लाख 70 हजार रूपए की चोरी कर वारदात को अंजाम दे दिया। वार्ड बॉय ने अकाउंट ऑफिस का ताला तोड़कर आलमारी में रखे ये रपए चुराए और फरार हो गया। आरोपी उज्जैन से होते हुए राजस्थान भाग गया।
शिकायत दर्ज होने के मात्र 8 घण्टे के भीतर पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय को कोटा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। मौके से आरोपी के पास से 23 लाख 40 हजार रूपए पुलिस ने बरामद किए हैं। एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने इस वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बैंक नोट प्रेस थाना अंतर्गत अमलतास अस्पताल में अकाउंट ऑफेस मे चोरी हुई थी ।
पुलिस टीम ने आसपास और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला,जिस में अस्पताल का ही वार्ड बॉय आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल संदिग्ध रूप से नजर आया। पुलिस पड़ताल में पता चला,कि आरोपी को अस्पताल प्रबंधन द्वारा जो रूम दिया गया था। उसका रूम और अकाउंट सेक्शन एक ही फ्लोर पर था, इसलिए उसे अकाउंट सेक्शन में होने वाले लेन-देन संबंधी पूरी जानकारी थी। वहां रुपए की आवक-जावक को देखकर ही उसके मन में लालच जाग उठा। वह बीते करीब 7 दिन से वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी रुपए बरामद किए गए, साथ ही आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल चाबी,पेचकस,भी जब्त किया।