MP में है विदेशों जैसा झरना, खूबसूरत वॉटरफॉल के पास यहां बिताएं सुकून भरे पल
Friday, Jul 04, 2025-09:59 PM (IST)

रीवा। मध्य प्रदेश में प्रकृति का अनूठा और मनमोहक दृश्य आपको रीवा जिले में देखने को मिलेगा.यहां की खूबसूरती को देख कर आपको भी यही महसूस होगा कि एमपी में एक जगह ऐसी भी है जहां विदेशों से भी खूबसूरत वॉटरफॉल के नजारे को आसानी से देखा जा सकता है. और लुफ्त भी उठाया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं रीवा जिले में मौजूद पुरवा झरने की पुरवा झरना (Purwa Waterfall) मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित है। यह रीवा शहर से करीब 35-40 किलोमीटर दूर है।
कैसे बना?
यह झरना टोंस नदी (Tons River) पर बना है। नदी अचानक 70-75 मीटर ऊँचाई से गिरती है, जिससे खूबसूरत झरना बनता है।
क्यों प्रसिद्ध है?
यह बिंध्या पर्वत श्रेणी में आता है।
इसकी ऊँचाई और आसपास का हरियाली वाला नज़ारा बहुत सुंदर होता है। मॉनसून के समय यहाँ पानी बहुत ज्यादा होता है और झरना बहुत आकर्षक लगता है।
कब जाएँ?
बारिश के मौसम (जुलाई से अक्टूबर) में झरना देखने लायक होता है।
गर्मियों में पानी कम हो जाता है, इसलिए मॉनसून में जाना सही रहता है।
पिकनिक के लिए अच्छी जगह है।
प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी करने वालों को बहुत पसंद आती है।
जहां तक कैसे पहुँचें?
रीवा से पुरवा झरना रीवा शहर से झरना करीब 35-40 किलोमीटर दूर है। रीवा से गाड़ी, टैक्सी या बाइक से आसानी से पहुँचा जा सकता है।
NH-75 (रीवा-सतना रोड) से होते हुए सेमरिया गाँव की तरफ जाएँ।
सेमरिया से झरने तक लोकल रास्ता जाता है।
अगर आप रेल से आ रहे हैं
सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन रीवा रेलवे स्टेशन है। स्टेशन से टैक्सी या ऑटो लेकर पुरवा झरने तक जा सकते हैं।