छतरपुर के मंदिरों में आया आस्था का सैलाब, शिव भक्ति में डूबे जन-जन, मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर हो रहे कीर्तन कार्यक्रम

Tuesday, Oct 11, 2022-07:11 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): मध्यप्रदेश सरकार के प्रयास से आज मंगलवार को उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण कर रहे हैं। इस शुभ कार्य को देखते हुए देशभर में दीपमाला हो रही है। हर मंदिर को सजाया गया है। या यूं कहो पूरा मध्य प्रदेश शिवमय हो गया है। महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रदेश सहित छतरपुर जिले के मंदिरों में देखा जा रहा है और इस पवित्र क्षण के सभी साक्षी बन रहे हैं।

PunjabKesari

कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन और मार्गदर्शन में जिले के खजुराहो में स्थित मतंगेश्वर महादेव मंदिर, जटाशंकर धाम, छतरपुर के मोटे के महावीर मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में सायं काल से ही पुजारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आम जन के द्वारा दीपों का प्रज्जवलन, पूजा-अर्चना तथा कीर्तन इत्यादि किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News