नहीं होगा शांत ग्वालियर का माहौल अशांत, 15 अक्टूबर को कोई आंदोलन नहीं, OBC महासभा के साथ दूसरे संगठनों की बैठक में फैसला
Monday, Oct 13, 2025-07:37 PM (IST)
ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर शहर में 15 अक्टूबर को प्रस्तावित आंदोलन को खत्म कर दिया गया है।ओबीसी महासभा सहित अन्य संगठनों के साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार शाम को एक बैठक की। इस बैठक के बाद सभी ने शहर का आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की बात कही है। प्रशासन के साथ अपनी राजमंदी पर सहमति दी है ।
आपको बता दें कि हाई कोर्ट में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना से लेकर शुरू हुआ विवाद पिछले 8 महीने से चल रहा है। वकीलों का एक गुट हाई कोर्ट परिसर में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने पर अड़ा हुआ है वही कुछ वकील इसका विरोध कर रहे है। सारा विवाद इसी मुद्दे को लेकर मचा हुआ है।
इसी को लेकर 15 अक्टूबर को आंदोलन करने की बात कही जा रही थी लेकिन अब ओबीसी महासभा सहित अन्य संगठनों के साथ जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इसे वापिस ले लिया गया है। लिहाजा कोर्ट में प्रचलित इस मामले की जल्द सुनवाई और राज्य सरकार के हस्तक्षेप से मामले को जल्द निपटाने की बात कही गई है।

