भिंड में चोरों के हौसले बुलंद, एसडीओ फॉरेस्ट के शासकीय आवास पर चोर का धावा
Monday, Jul 29, 2024-04:45 PM (IST)
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं की अब उनके निशाने पर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी तक आ गए हैं, शहर कोतवाली थाना अंतर्गत वॉटरवर्कस इलाके स्थित वन विभाग कैंपस के अंदर शासकीय क्वार्टर में निवासरत एसडीओ फॉरेस्ट बहादुर सिंह के आवास पर बीती रात एक चोर ने धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, चोर सूटकेस में रखे पच्चीस हजार रुपये नगद और जरूरी शासकीय दस्तावेज भी चोर उड़ा ले गया।
चोरी की वारदात कैंपस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें चोर पहले घर के अंदर आता है और बाहर जाते समय बह काला सूटकेस हाथ में ले जाते हुए दिखाई दे रहा है, चंबल स्थित भिंड गेम रेंज में पदस्थ फॉरेस्ट ऑफिसर बहादुर सिंह ने शहर कोतवाली थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को तलाशने में जुटी हुई है।