कैंसर की चपेट में प्रदेश का यह गांव, डेढ़ साल में 11 की मौत

8/2/2018 12:46:31 PM

इंदौर : शहर से मात्र 15 किलोमीटर दूर करीब 10 हजार की आबादी वाले  हरसोला गांव को करीब पांच साल पहले कैंसर ने गिरफ्त में लेना शुरू किया था।  यहां डेढ़ साल में 11 लोगों की कैंसर से मौत हो चुकी है। इससे गांववासी काफी खौफ में हैं और इसके कारण की तह तक जाना चाहते हैं।

PunjabKesari

सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग
इतनी मौतों के बाद सरकारी तंत्र सक्रिय हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और शासकीय कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने पिछले छह दिन में 6404 महिला-पुरुषों की जांच की है। इनमें 21 ऐसे मरीज मिले हैं जिनके मुंह में सफेद छाले पाए गए। तीन ऐसे भी मिले, जिनका मुंह धूम्रपान के चलते पूरा खुल नहीं रहा। यहां मुंह, गले, पेट, गर्भाशय, आमाशय, आहार नली कैंसर के मरीज हैं। इनमें महिलाओं और पुरुषों का अनुपात 16 और 9 का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News