सीधी में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा
Saturday, Apr 05, 2025-12:35 PM (IST)

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है। यह घटना शुक्रवार शाम की है, घटना मड़वास थाना क्षेत्र में आने वाले समदा गांव की है तीन सगे भाई बहन नहाते समय तालाब में डूब गए, इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मझौली अस्पताल भेज दिया है।
मृतक बच्चों की पहचान पार्वती ,आरती और अंतर लाल के रूप में हुई है। बच्चे रोजाना की तरह तालाब में नहाने के लिए गए थे और खेलते - खेलते गहरे पानी की तरफ चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने का भी प्रयास किया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। मड़वास पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है, इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।