भोपाल में फर्जी तरीके से पेपर देने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Wednesday, Apr 23, 2025-02:00 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश की भोपाल की मिसरोद थाना पुलिस ने मुन्ना भाई गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल ,फर्जी आईडी कार्ड और नकदी बरामद की आरोपियों में एक बिहार का और दो राजस्थान के रहने वाले हैं। मुख्य सॉल्वर बिहार पटना से फ्लाइट से भोपाल आया था जिसके पास से सुप्रीम कोर्ट का फर्जी आईडी कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस को अंदेशा है की इस गिरोह के अन्य सदस्य भी हो सकते हैं जिनसे पूछताछ में आगे खुलासा होगा, पुलिस बातचीत में एक बात की और जानकारी शुरुआती पूछताछ में सामने आई है की कोई आरोपी कुछ बोलने को तैयार नहीं था। मतलब सभी को पहले से ट्रेनिंग दे दी गई थी कि पुलिस के आगे मुंह नहीं खोलना है।

आपको बता दें की 20 अप्रैल को केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ कैंप बंगरसिया में सीबीएसई की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में फर्जी व्यक्तियों द्वारा परीक्षा दिए जाने की सूचना स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस को दी थी. स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया था कि बायोमेट्रिक इस युवक का मैच नहीं खा रहा है। जिससे यह अंदेशा है कि यह किसी और की परीक्षा देने बैठा है।

PunjabKesariपुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जब मामले की विवेचना की तो परीक्षा हॉल से ही बिहार का रहने वाला सोनू मिश्रा को हिरासत में लिया गया। इसके बाद राजस्थान के रहने वाले दो युवक जसवंत मीणा और बबलेश मीणा को भी गिरफ्तार किया  उनसे भी पूछताछ की गई पुलिस अब इन लोगों से कोर्ट रिमांड लेकर और पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News