दमोह में बाइक की टक्कर से तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
Friday, Jan 31, 2025-10:37 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_10_36_201630004petahum.jpg)
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आने वाले डिंडोरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है। बांदकपुर निवासी 23 वर्षीय विपुल दुबे सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार बाइक ने उनको टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार समन्ना निवासी दिनेश रैकवार और महेश भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बांदकपुर चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद विपुल दुबे को सिर में गंभीर चोट होने के करण और महेश को गंभीर हालत के चलते बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, अभी हादसे के कारण की जांच की जा रही है।