शिवपुरी में डंपर की टक्कर से ट्रक चालक की दर्दनाक मौत, पत्नी गंभीर घायल

Sunday, Jan 26, 2025-05:15 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कोलारस थाना क्षेत्र में एनएच 46 पर शनिवार की रात को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, डंपर में ट्रक ने टक्कर मार दी डंपर चालक की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई है। यह घटना सेसई गांव के पास की है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। 

मृतक का नाम मुकेश कुमार है मृतक की पत्नी का अभी इलाज चल रहा है। कोलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है, अभी पुलिस दुर्घटना के कारण का पता लगा रही है। मृतक मुकेश कुमार और उनकी पत्नी दुर्गेश बुलंदशहर के रहने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News