रायसेन में बाड़ी के नागिन मोड पर दिखा बाघ, किसानों ने खेतों पर जाना किया बंद

Sunday, Nov 03, 2024-03:58 PM (IST)

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बाड़ी स्थित नागिन मोड पर शनिवार की रात को एक बाघ दिखाई दिया है। आपको बता दें की लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। बाघ रोड़ की दीवार पर चलता हुआ दिखाई दे रहा है और कुछ दूरी पर जाकर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है आपको बता दें कि सिंघोरी अभ्यारण्य से भटककर यह बाघ रायसेन जिले की बरेली बाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में 5 दिनों से दिखाई दे रहा है।

PunjabKesariदिमाड़ा गांव में बाघ ने एक सुअर और एक गाय और एक बकरी का भी शिकार किया है। बाघ घने जंगल में अपना डेरा बनाकर रह रहा है और एक गुफा जैसी जगह पर आराम करता हुआ दिखाई दिया, बाघ के कारण लोग दहशत में हैं। किसानों ने भी खेतों पर जाना बंद कर दिया है, मजदूर धान की फसल काटने जाने से डर रहे है किसानों ने इसकी शिकायत वन विभाग से भी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News