गांधीगिरी से समझाए ट्रैफिक नियम, चालान की जगह फूलों का लिया सहारा

2/7/2019 12:27:25 PM

छत्तरपुर: ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस और रोड सेफ्टी ऑफिसर की टीम ने गांधीगिरी का सहारा लिया। जिसके तहत आकाशवाणी तिराहा एसपी के पास नुक्कड़ नाटक के जरिए ट्रेफिक नियमों की जानकारी दी गई। लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली छात्राओं व बच्चों के साथ मिलकर गांधीगिरी कर वहां चालकों का सिग्नल पर फूल मालाओं के जरिए स्वागत किया गया।

PunjabKesari

जिन चालकों ने हेलमेट पहन रखा था उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया तो वहीं जिन्होंने हेलमेट नहीं पहने थे उन्हें फूलमाला पहनकर समझाईस दी गई।  जिन लोगों ने बाइक पर चार सवारी बैठाई थी उन्हें भी माला पहनाकर कहा कि अपना और अपने बच्चों का ख्याल रखें कि अगर कहीं कुछ हो जाता तो फिर लौट कर नहीं आता।

PunjabKesari

इसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी मुंह पर दुपट्टा डाले आई और बगल में पुलिस अधीक्षक की गाड़ी भी सिग्नल पर आकर रुक गई। तभी महिला पुलिसकर्मी को माला पहनाई गई और समझाईस दी गई। जिससे वह काफी शर्मिंदा हो गई और उसने अपना चेहरा नहीं खोला।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News