जबलपुर में दर्दनाक हादसा, स्कूल से घर लौट रहे बच्चों को ट्रैक्टर ने कुचला ,दो की मौत...

Friday, Apr 12, 2024-10:19 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बाइक सवार दो छात्रों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। ट्रैक्टर बाइक को 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया आपको बता दें कि दोनों छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है घटना शुक्रवार को रामनगर मोड़ के पास हुई। मृतक छात्रों के नाम विदित और शिवांश हैं। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में भाई लगते हैं और 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे दोनों छात्र स्कूल से घर जा रहे थे गिट्टी से भरा हुआ ट्रैक्टर आया और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

PunjabKesari

 इस हादसे में दो अन्य छात्र भी घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है छात्रों की आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंचे लेकिन कुछ ही देर में दोनों छात्रों की मौत हो गई। इस घटना के बाद दोनों छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों छात्र माता-पिता के इकलौते बेटे थे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोनों छात्रों के शव परिजनों को सौंप दिए। शिवांश के पिता पुजारी हैं और विदित के पिता मानेगांव क्रेशर में प्राइवेट जॉब करते हैं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma