पांढुर्णा में दर्दनाक हादसा, बेकाबू ट्रक ने 5 मोटरसाइकिल और कार में मारी टक्कर, एक की मौत, चार लोग घायल

Thursday, Oct 10, 2024-01:09 PM (IST)

पांढुर्णा। (पंकज मदान): मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले के सौसर तहसील के बंजारी माता मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिस में एक बेकाबू ट्रक ने 5 बाईक 1 कार सहित 1 युवक को कुचल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गुरवार सुबह की बताई जा रही है, यह घटना तब घटित हुई की जब मंदिर में दर्शन के लिए सुबह-सुबह ग्रामीण जन मंदिर में मौजूद थे,उस वक्त एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक पार्किंग में खड़ी 5 बाइक को कुचलते हुए एक कार भी इस ट्रक की चपेट मे आ गई, वहीं मंदिर प्रांगण में दान रशीद काउंटर पर बैठे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई,यह घटना इतनी भयावह थी की लोग समझ नहीं पाए उसके पहले ही ट्रक ने सब बाईक को कुचलते हुए मंदिर में बैठे एक युवक को भी कुचल दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक मंदिर की दान रशीद काउंटर पर बैठा था, जानकारी के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। वैसे भी बंजारी माता मंदिर छिन्दवाड़ा की तरफ से आते वक्त घाट के अंतिम छोर पर पड़ता है जहां पर काफी बड़ा उतार है इस वजह से ट्रक चालक ब्रेक फेल होने पर कंट्रोल नहीं कर पाया ऐसा बताया जा रहा है इसके परिणाम स्वरुप इतना बड़ा हादसा हो गया। वहीं गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सिविल अस्पताल सौसर लाया गया जहां सभी का प्राथमिक ईलाज कर के अति गंभीर घायल एक व्यक्ति सहित एक बालिका को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल ईलाज के लिए भेजा गया।

PunjabKesari घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी सौसर तहसीलदार सौसर एवं थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, सौसर थाना प्रभारी एबी मरसकोल्हे  के मुताबिक ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उस पर मामला कायम किया गया है , पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि यह घटना कैसे घटित हुई है। वहीं दूसरी ओर मंदिर में मौजूद श्रद्धालु इस घटना से बाल - बाल बच गए,हालांकि घाट के उतार के पास स्पीड ब्रेकर मौजूद है मगर उसके बाद भी यह बड़ा हादसा घटित हो गया नवरात्रि में बंजारी माता मंदिर के दरबार में काफी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News