मुरैना में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पहिए के नीचे आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत
Sunday, Oct 06, 2024-03:08 PM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आने वाले बनमोर कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। आपको बता दें कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना नेशनल हाईवे 44 की है घटना रविवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार मुरैना से ग्वालियर आ रहा था बानमोर कस्बा पार करके ग्वालियर सबलगढ़ रेलवे ट्रैक के पुल के नीचे से गुजरा।
इस दौरान ग्वालियर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार नीचे गिर गया उसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और जाम लगा दिया, जाम की खबर मिलने के बाद बानमौर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जाम को खुलवाया गया पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है।