बड़वानी में अनियंत्रित होकर पलटा चीकू से भरा ट्रक, लूटने के लिए लोगों में मची होड़
Monday, Aug 19, 2024-08:14 PM (IST)
बड़वानी। (संदीप कुशवाह): मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली थाना अंतर्गत खेतिया सेंधवा स्टेट हाईवे पर ग्राम पुरुषखेड़ा के पास गुजरात से इंदौर जा रहा चीकू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलट जाने से ट्रक में भरे चीकू रोड़ पर बिखर गए। देखते ही देखते लोगों में चीकू लूटने की होड़ मच गई। वहां से गुजरने वाले लोग चीकू ले जाने लगे। गाड़ी के मालिक इरशाद के अनुसार 6 से 7 टन के लगभग चीकू गाड़ी में भरा हुआ था।
जिस में से बड़ी संख्या में लोगों ने चीकू लूट लिया। गाड़ी मालिक के अनुसार 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है, पुलिस में शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चीकू से भरा ट्रक गुजरात से सेंधवा की तरफ जा रहा था।
जब ट्रक पलटा तो कुछ ही समय में घटना स्थल पर सिर्फ चीकू के खाली बॉक्स एवं दबे हुए चीकू ही बचे थे। इस घटना में ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर घायल हो गए हैं, ट्रक में भरे हुए चीकू लोगों द्वारा पल भर में ही लूट लिए गए और देखते ही देखते लोग मोटरसाइकिलों पर चीकू की पेटी रखकर ले गए।