खरगोन में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, बुरी तरह फंसे चालक को जेसीबी और क्रेन की मदद से निकाला गया बाहर

Friday, Jan 03, 2025-12:03 PM (IST)

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के बाद भी जिंदा बच निकला, ड्राइवर के करीब से मौत निकलकर चली गईं, मौके  पर जिसने भी ये मंजर देखा,वो सिहर उठा,हादसे में युवक को खरोंच तक नहीं आई,जानकारी के अनुसार कड़वापानी की और से ईंट के लिए मिट्टी लेकर आ रहा ट्रेक्टर ट्रॉली सहित रोजड़ा स्थित छोटे से पुल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलटी खा गया था।

 जिसमें चालक ऊनीराम पिता केसला 25 वर्ष निवासी देजला बुरी तरह ट्रैक्टर में फंस गया, जिसे बड़ी जद्दोजहद  के बाद जेसीबी मशीन और क्रेन की मदद से ग्रामीणों ने बाहर निकाला और एंबुलेंस से तत्काल भगवानपुरा के शासकीय अस्पताल भेजा गया।

PunjabKesari यहां पर ऊनीराम का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया। बता दें कि,करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को हादसे में पलटे ट्रैक्टर - ट्रॉली से बाहर निकाला गया, घटना गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे की बताई जा रही है, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गईं थी, फिलहाल युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News