ग्वालियर में हाईवे पर पलट गया कंटेनर, ड्राइवर केबिन में फंसा, पुलिस ने क्रेन की मदद से बाहर निकाला

Thursday, Jan 02, 2025-10:15 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में घाटीगांव हाईवे पर गुरुवार को एक बेकाबू कंटेनर पलट गया, इस हादसे में ड्राइवर केबिन में फस गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से कंटेनर को सीधा कर चालक को बाहर निकाला गया। आपको बता दें कि कंटेनर चालक की हालत गंभीर है ,यह हादसा किन कारण के चलते हुआ है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। 

PunjabKesariघाटीगांव थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी तरफ से आ रहा एक कंटेनर सिमरिया टांका के पास हाईवे पर बेकाबू होकर पलट गया, पुलिस टीम सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी तत्काल पुलिस सड़क पर तैनात हुई और ट्रैक्टर की मदद से कंटेनर को सीधा करने का प्रयास किया। उसके बाद क्रेन की मदद से उसे हटाया गया है, ड्राइवर की स्थिति गंभीर है फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News