नरसिंहपुर में टमाटर से भरा ट्रक पलटा ,लूटने के लिए दौड़े लोग
Saturday, Oct 12, 2024-09:30 AM (IST)
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार को आंध्र प्रदेश से दिल्ली जा रहा टमाटर से भरा हुआ ट्रक अचानक पलट गया, आपको बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब एक कार को ट्रक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। उस दौरान सामने से आई कार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही ट्रक में भरे टमाटर सड़क पर गिर गए जिन्हें लूटने के लिए लोग पहुंच गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
हाईवे पर बिखरे हुए टमाटर को लूटने के लिए आसपास के रहवासी वहां पर इकट्ठा हो गए पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया। इस हादसे में ट्रक चालक और हेल्पर घायल हुए हैं। इस दुर्घटना के कारण हाइवे पर जाम लग गया था मामले को लेकर सिंहपुर चौकी प्रभारी आशीष कुमार का कहना है कि कार चालक की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। आपको बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।