GST Meeting in south india: जीएसटी पेचीदा मामला, इसका हल आसान नहीं: टी एस सिंहदेव

7/14/2022 3:48:03 PM

रायपुर (शिवम दुबे): छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (health minister ts singhdeo) ने जीएसटी (GST) को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने कहा जीएसटी पेचीदा मामला है। इसका आसान हल संभव भी नहीं है। आने वाले दिनों में इस पर कई चर्चाएं होनी है। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक अगली बैठक दक्षिण भारत (next meeting in south india) में है। अगस्त के पहले सप्ताह में यह बैठक होगी। कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा लोग यह न सोचें कि कोरोना चला गया है। 

अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना: टी एस सिंहदेव

कोरोना बहुत समय तक हमारे बीच रहने वाला है। इसमें परिवर्तन भी आता रहेगा, घातक परिवर्तन ना हो इसलिए हमें सतर्क रहना है। वैक्सीनेशन (vaccination) अगर हो गया है तो कोरोना लोगों को होगा लेकिन लक्षण गंभीर नहीं आएंगे। कोरोना के वैक्सीन नहीं लगाने वालों की मौत हो रही है। टी एस सिंहदेव (ts singhdeo) ने बताया कि वैक्सीन लाभकारी है। केंद्र सरकार (central government) द्वारा तीसरा डोज (third dose of corona vaccine) देने की तैयारी चल रही है। लेकिन हमारे पास लिखित निर्देश नहीं आए हैं। टी एस सिंहदेव ने बताया कि तीसरा डोज सभी लोगों को लेना चाहिए।

21 तारीख को मेरा अहमदाबाद दौरा: स्वास्थ्य मंत्री

गुजरात चुनाव (gujarat elelction 2022) की बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर टी एस सिंहदेव ने कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) से बात हुई है। 20 जुलाई को अहमदाबाद में बड़ी बैठक होगी। पहले दिन सत्र में शामिल होकर 21 तारीख को अहमदाबाद जाऊंगा।

प्रशासन को बीजेपी के पैदल मार्च को लेकर सतर्क रहना चाहिए: कांग्रेस

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी के पैदल मार्च (foot march of bjp) पर कहा प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। कानून व्यवस्था (law in order) कही बिगड़ी हो ऐसा भी कहीं नहीं लगता। कहीं-कहीं बिगड़ रही है, तो प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। कोई घटना अचानक हो जाए, तो उसको अच्छी तरीके से नियंत्रण करना चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News