भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक

Friday, May 09, 2025-11:24 AM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): भारत-पाक तनाव के बीच ग्वालियर जिला अलर्ट मोड पर आ गया है। महाराजपुरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन होने के चलते ग्वालियर जिला काफी महत्वपूर्ण है। ग्वालियर में इन हालातों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, यह बैठक स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में हुई। ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने आपदा प्रबंधन की स्थिति को परखने अधिकारियों से बातचीत की है। समीक्षा बैठक में नगर निगम कमिश्नर संघ प्रिय और जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि युद्ध जैसी आपात स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके इसको लेकर एसडीएम स्तर जिम्मेदारियां दी गई है। सभी अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट सायरन तैनात करेंगे लगातार इसकी मॉनीटरिंग भी की जाएगी। कलेक्टर रुचिका चौहान का यह भी कहना है कि सीनियर लेवल से निर्देश मिलने पर ब्लैकआउट कदम भी उठाया जा सकता है। हालात की समीक्षा करते हुए स्कूल ,कॉलेज बंद किए जाने पर आगे निर्णय लिया जाएगा।

PunjabKesariकलेक्टर रुचिका चौहान का कहना है कि मॉक ड्रिल के दौरान हमने आपदा से निपटने जरूरी व्यवस्थाओं को परखा था। ऐसे में जो कुछ कमियां नजर आई है उन्हें भी जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा, ताकि युद्ध जैसी आपदा के समय लोगों को सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News