छतरपुर में हत्या के प्रयास के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, अब तक 8 आरोपियों को भेजा गया जेल

Monday, Oct 07, 2024-01:26 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अगस्त महीने में थाना कोतवाली में फौलादी कलम तिराहा पर एक 13 वर्षीय बालक के गोली लगने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, बालक को शीघ्र ही चिकित्सालय पहुंचाया गया। आरोपियों द्वारा फरियादी आदिल व उसके साथियों से विवाद कर फायरिंग करने से वहां से गुजर रहे बालक के पैर में गोली लगी थी। हत्या का प्रयास करने वाले 8 नामजद आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं अपराध कायम किया गया था।

 थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में सम्मिलित 6 आरोपी मनु सिंह उर्फ अक्षय राजा बुंदेला, तहजीब खान, भूरा खान, ऋतुराज परमार, बिट्टू मिश्रा, हर्षित शर्मा उर्फ बच्चू निवासी छतरपुर को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में सम्मिलित अन्य की तलाश जारी थी। थाना कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपी जुल्फी उर्फ तौसीब खान पिता निसार निवासी टोरिया मोहल्ला छतरपुर, ध्रुव उर्फ यशकुमार कड़ा पिता अरुण कुमार को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया। आरोपी जुल्फी खान से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा, खाली खोखा कारतूस जप्त किया गया।

PunjabKesari हत्या के प्रयास में शामिल आरोपी जुल्फी खान द्वारा साथियों के साथ ग्राम सौरा में तालाब के पास अवैध हथियार लहराकर मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। थाना ओरछा रोड़ में अपराध पंजीबद्ध हुआ था। साथ ही इसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट एवं अवैध हथियार संबंधी 4 अपराध व पूर्व में गिरफ्तार तहजीब खान के विरुद्ध हत्या का प्रयास, मारपीट एवं छेड़छाड़ के 3 अपराध दर्ज हैं। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News