गौहत्या के आरोपी मोहम्मद स्माइल समेत नाबालिग गिरफ्तार, नदी में मिला था गाय का कटा हुआ सिर
Tuesday, Sep 30, 2025-12:44 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : रीवा जिले की बिछिया पुलिस ने गौहत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते दिन बिछिया नदी में गाय का कटा हुआ सिर मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में सड़क जाम कर दिया था और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
इस घटना के बाद कुछ गौसेवक एसपी ऑफिस पहुंचे और रासुका लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान कर ली। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक नाबालिग एवं मोहम्मद स्माइल निवासी बिछिया शामिल हैं। पुलिस ने दोनों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।