Chhatarpur Accident: आपस में भिड़ी दो बाइक, हादसे में 4 लोग घायल
Wednesday, May 18, 2022-05:19 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। यहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र की है। यहां नगर के अटरा सरकार हनुमान मंदिर के पास NH सड़क पर दो बाइक सवार भिड़ गये। जिसमें 4 लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिनमें 1 महिला 3 पुरुष शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है।
बारी गांव के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबित घायलों में 55 वर्षीय बसोरी, 45 वर्षीय धर्मदास अनुरागी, 17 वर्षीय अभिषेक श्रीवास, 22 वर्षीय अंगूरी श्रीवास है। इनमें से घायल अभिषेक और अंगूरी बहन भाई हैं, जो डिगोनी गांव से छतरपुर आ रहे थे। लेकिन तभी बारी गांव से मलहरा पान बरजे में काम करने जा रहे बसोरी और धर्मदास की बाइक से पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।