इंदौर के एक ही स्कूल के दो बच्चे बने 10वीं के टॉपर, मृदुल पाल पहले और प्राची गढ़वाल रही दूसरे स्थान पर, परिवार में जश्न का माहौल

5/25/2023 5:52:01 PM

इंदौर(गौरव कंछल): माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी का रिजल्ट घोषित किया है। इस बार कक्षा 10वीं में 254 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। इंदौर के पिंक फ्लॉवर स्कूल नंदानगर के मृदुल पाल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया। मृदुल ने 500 में से 494 अंक हासिल किए। इसी स्कूल की प्राची गढ़वाल ने 500 में से 493 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया।

PunjabKesari

एमपी बोर्ड ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए। दसवीं कक्षा में प्रदेश में कुल नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 815364 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 130971 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 515955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 63.29 प्रतिशत रहा। इंदौर जिले मे 10वीं का रिजल्ट 63.29 प्रतिशत रहा जबकि पिछले साल का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा था। 10वीं में इंदौर के पिंक फ्लॉवर स्कूल के मृदुल पाल ने पूरे प्रदेश में टॉप किया। मृदुल ने 500 में से 494 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। मृदुल इस समय लखनऊ में है लेकिन उनके माता-पिता ने उनकी सफलता पर खुशी जाहिर की है। बता दें कि मृदुल के पिता यशवंत क्लब में स्विमिंग पूल के इंचार्ज हैं।

PunjabKesari

इसी स्कूल की प्राची गढ़वाल ने 500 में से 493 अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया। प्राची सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं और उनके मुताबिक उन्होंने परीक्षा को लेकर काफी तैयारियां और मेहनत की थी। इसके अलावा पिंक फ्लावर स्कूल के ही शशांक रघुवंशी ने दसवीं कक्षा में जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह हायर सेकेंडरी में वाणिज्य समूह में आशीष सोनी ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। स्कूल की इस उपलब्धि पर स्कूल संचालक और पूरा स्टाफ बहुत खुश नजर आया। बता दें कि इस बार 12वीं का इंदौर जिला का रिजल्ट 55.28 प्रतिशत रहा है जबकि पिछली बार पासिंग प्रतिशत 72.72 रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News