MP को भिगाने के लिए दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक साथ एक्टिव, आज,कल और 21 जनवरी को बारिश का अलर्ट
Monday, Jan 19, 2026-11:04 PM (IST)
(भोपाल): मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भयानक ठंड से थोडी निजात मिली है, ठंड की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है। वहीं ठंड से थोड़ी राहत मिलने पर अब बारिश की भी संभावना बन रही है। दरअसल दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक साथ एक्टिव हैं। प्रदेश के नजदीक से दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन का गुजर रहे है, इस प्रभाव से पूर्वी जिलों में बादल छाने लगे हैं। कोहरे के बीच अब हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।
पश्चिमी विक्षोभ 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच सक्रिय हो सकता है
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ 19 जनवरी से 21 जनवरी के बीच सक्रिय हो सकता है। ये विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत के मौसम पर प्रभाव डालेगा और आसमान से पानी बरस सकता है। प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तीन दिन तेज ठंड से तो राहत मिलेगी। लेकिन हल्की बारिश से प्रदेश भीग सकता है।

