ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दोस्तों को डंपर ने मारी टक्कर, दोनों की हुई दर्दनाक मौत

Sunday, Jul 21, 2024-03:41 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, बाइक सवार दो युवकों को डंपर ने टक्कर मार दी, आपको बता दें कि दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से भाग गया है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत कर जाम को खुलवाया गया है।

 यह घटना ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र में आने वाले करगावा गांव की है, यहां पर रहने वाला सौरभ जाटव अपनी बाइक से खेरिया के रहने वाले दोस्त विनीत कुशवाहा के साथ पेट्रोल डलवाने के लिए जा रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार डंपर आया और बाइक में जोरदार टक्कर मार दी इसके बाद दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

PunjabKesari
ग्रामीण दोनों को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों ने चक्का जाम कर दिया था और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाया गया। डंपर चालक की गिरफ्तारी की लोग मांग कर रहे थे, फिलहाल पुलिस ने आरोपी डंपर चालक पर मामला दर्ज कर डंपर को जब्त कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News