छिंदवाड़ा में भरभराकर गिरी कच्चे मकान की दीवार, मलबे में दबने से दो बच्चियों की मौत

Wednesday, Aug 21, 2024-03:35 PM (IST)

छिदवाड़ा (साहुल सिंह) : छिंदवाड़ा के तामिया थाना अंतर्गत दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दरअसल ग्राम पंचायत घानाकोडिया के गांव पिपरधार में कच्चे मकान के पास खेल रही दो बच्चियों के ऊपर अचानक भरभराकर दीवार गिर गई जिससे दोनों बच्चियों की दबने से मोके पर ही मौत हो गई जिसके बाद उस परिवार पर त्योहार के समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। तामिया सहित पातालकोट क्षेत्र में लंबे समय से लगातार बारिश हो रही है, तामिया आदिवासी क्षेत्र में भारिया परिवार रहते हैं और ज्यादातर मकान कच्ची दीवार मिट्टी के बने हुए हैं। बारिश से दीवार गीली हो जाती है, जिसके चलते यह दुखद हादसा हो गया।

PunjabKesari

हादसे में 4 वर्ष एवं 3 वर्ष जो दोनों उनके ही पुराने कच्चे मकान के पास खेल रही थी। खेलने के दौरान ही अचानक घर की दीवार गिर गई जिससे उसमें दबने से दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना लगते ही सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा तामिया जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती एवं टीम को मौके पर पहुंचाया गया और जनपद अध्यक्ष के माध्यम से तत्काल सहायता राशि पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News