रीवा की लालगांव चौकी से पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी खोलकर दो बदमाश फरार, मचा हड़कंप..

Wednesday, Aug 21, 2024-12:59 PM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह बघेल): मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में आने वाली लालगांव चौकी से मंगलवार की रात पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से दो संदेही हथकड़ी खोलकर भाग गए हैं। घटना के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस अभी दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।PunjabKesari रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव चौकी से मंगलवार की रात को बदमाश फरार हो गए, दोनों ही आरोपियों के हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी। हथकड़ी खोलकर यह दोनों बदमाश चौकी के अंदर से फरार हो गए। एक संदेही को बाइक चोरी के संदेह में स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था और उम्मीद थी कि पुलिस कार्रवाई करेगी लेकिन पुलिस की हथकड़ी और कानून इन को संभाल नहीं पाया और वह फरार हो गए और दूसरा आरोपी महिला से छेड़छाड़ के आरोप में चौकी लाया गया था और वो भी फरार हो गया। 

PunjabKesariइस पूरे मामले पर रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है फरार हुए दोनों बदमाशों की तलाश जारी है ,एसडीओपी से जांच रिपोर्ट मंगाई है, लापरवाह पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News