MP News: नकली पुलिस बनकर एक व्यक्ति से दो बदमाशों ने वसूले हजारों रुपए, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा...

3/15/2024 11:27:29 AM

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र के पंचम के फेल में रहने वाले एक शख्स से नकली पुलिस बनकर रिश्वत लेने वाले आरोपी को तुकोगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है, वहीं पुलिस आरोपी के एक अन्य साथी की भी तलाश कर रही है।


 मनोज परमार नाम के व्यक्ति ने पंचम की फैल के रहने वाले एक व्यक्ति से नकली पुलिस बनकर हजारों रूपए की रिश्वत ली है। बदमाश खिलोने वाला वॉकी टॉकी लेकर फरियादी के पास पहुंचे उसकी पत्नी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज होने की बात कहते हुए उसे अपने साथ ले गए, जहां महिला थाने के बाहर मामला रफा दफा करने का कहकर उससे पैसे ऐंठ लिए।

PunjabKesari
जिसके बाद फरियादी ने खुद अपने साथियों के साथ मिलकर एक आरोपी को पकड़कर पुलिस ने हवाले किया, जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, वहीं उसके एक साथी की भी तलाश की जा रही है। फरियादी ने बताया है कि सयोग गुप्ता और मनोज परमार ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताया था। पुलिस सयोग गुप्ता से पूछताछ कर रही है और उसके साथी मनोज परमार की पुलिस अभी तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News