2 पुलिस टीमों ने रतलाम में पकड़ी पंजाब से लाई जा रही 1500 किलो अफीम,आलू चिप्स पैकेट के नीचे शातिर तरीके से छिपाई थी

Monday, Oct 13, 2025-04:41 PM (IST)

(रतलाम):नशे के कारोबार के लिए तस्कर क्या-क्या हथकंडे और रास्ते अपनाते हैं, जानकर कई बार लोग हैरान रह जाते हैं। एक ऐसे ही हथकंडे का पर्दाफाश रतलाम में किया गया है। केंद्रीय नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने जावरा और गरोठ पुलिस के साथ मिलकर पंजाब से लाई जा रही नशे की बड़ी नशे की खेप को पकड़ा है । टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की  है। जानकारी के मुताबिक टीम ने  दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ग्राम बरडि़या आमरा, मंदसौर से एक ट्रक से गांजे की भारी खेप पकड़ी है।

PunjabKesari

52 बोरियों में भरा करीब 1500 किलो ग्राम अफीम भूसा बरामद किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि अफीम को आलू चिप्स के पैकेट और बरियों में बड़ी चालाकी से छिपाकर ले जाया जा रहा था। फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाले एक ट्रक में ताल क्षेत्र से पंजाब की ओर अवैध अफीम का भूसा ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने इस अभियान को अंजाम देने के लिए बड़ी मुस्तैदी और धैर्य से काम लिया। पहले जावरा की रोकथाम टीम को रवाना किया गया लेकिन  बाद में सूचना मिली कि ट्रक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मध्य प्रदेश की सीमा के निकास क्रमांक-3 को पार कर चुका है। जिसके चलते गरोठ पुलिस से मदद मांगी गई तो ट्रक को मेवात ढाबा के सामने खड़ा पाया।

दोनों टीमें वहां काफी समय खड़ी रहीं, लेकिन कोई ट्रक के पास नहीं आया, तब वाहन की जांच की तो 52 बोरियों में भरी 1400.930 किलोग्राम अफीम भूसा बरामद किया। लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है और सारे पहलुओं पर गौर कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News