डीएसपी के साले की डंडे से पीट-पीटकर हत्या! दो पुलिसकर्मी हिरासत में, आज कोर्ट में पेशी
Sunday, Oct 12, 2025-03:40 PM (IST)
भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के पिपलानी थाना क्षेत्र में युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने मारपीट में शामिल दोनों कांस्टेबलों को हिरासत में ले लिया है। दोनों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले थे, जिससे साफ हुआ कि उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी।
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाने का घेराव कर जमकर विरोध किया था, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। मृतक बालाघाट डीएसपी का साला बताया जा रहा है।

