प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे गुहार

Wednesday, Jul 09, 2025-02:57 PM (IST)

डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में दो युवकों के प्रेम प्रसंग में पड़ी देवरानी और जेठानी एक साथ घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर फरार हो गई हैं। अब उनके पति थाने में अपनी पत्नियों को तलाशने की गुहार लेकर पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। मामला डबरा के वार्ड क्रमांक 4 खेरी मोहल्ले का है जहां से देवरानी जेठानी 28 जून 2025 से घर से गायब हैं, जेठानी के पति संतोष कुशवाहा ने बताया कि वह दोनों भाई मजदूरी करने जाते थे कब उनकी पत्नियों का प्रेम प्रसंग जुड़ गया यह उन्हें नहीं पता उनके बेटे ने जरूर उनकी पत्नी और बहू को दो युवकों से बात करते हुए देखा था।

PunjabKesariतब उन्होंने बेटे को भी धमकाया के तूने घर पर किसी को बताया तो हम तुझे मारेंगे इसके डर से बेटे ने कुछ नहीं बताया जब 28 तारीख को संतोष की पत्नी और उसके छोटे भाई की पत्नी घर से गायब हो गई तब उनके बेटे ने उन्हें यह बात बताई है। संतोष ने डबरा पिछोर के रहने वाले दो युवकों पर अपनी पत्नी और भाई की पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है जिनके नाम छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा बताए जा रहे हैं। वहीं पर संतोष ने यह भी बताया कि वो और उसका भाई भूपेंद्र कुशवाहा दोनों सुबह से ही मजदूरी करने चले जाते थे और शाम को घर आते थे। इसी बीच छोटू कुशवाहा उनके घर पर आता था, वहीं उसकी पत्नी और उसके भाई की पत्नी को भगा कर ले गया है। 

छोटी बहू अपने एक छोटे बच्चे को भी अपने साथ लेकर गई है। घर पर रखे जेवर और नगदी भी संतोष की पत्नी और उसके भाई की पत्नी लेकर गायब हो गई है। तो वहीं अब इस पूरे मामले में डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि फरियादी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है और महिला किन हालातों में घर से गायब हुई है इसकी विवेचना भी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News