बैलगाड़ी, भजन और भगवा ध्वज… राहगीरी आनंद उत्सव में CM मोहन यादव का दिखा अलग अंदाज

Sunday, Jan 25, 2026-06:56 PM (IST)

भोपाल: मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उज्‍जैन उमंग, उत्‍साह, जोश और आनंद की नगरी बन गया है। हर क्षण यहां मेले, उत्‍सव, त्‍यौहार मनाए जाते हैं। उज्‍जैन उत्‍सवों की राजधानी बन गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह बात उज्जैन के कोठी रोड पर रविवार की सुबह आयोजित राहगीरी आनंद उत्सव का शुभारंभ कर संबोधित कर रहे थे। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने शंखनाद कर देवताओं के आह्वान की सनातन परंपरा का निर्वहन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव राहगीरी आनंद उत्सव में सम्मिलित हुए। 

आनंद, मौज मस्ती, योगा, पारंपरिक खेलकूद के साथ सुबह के भ्रमण का आनंद उठाने के लिए हजारो की संख्या में लोग भी पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान लगभग 70 से अधिक संस्थाओ ने  मंचों से  मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत अभिनंदन किया।

किसानों का किया सम्‍मान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राहगीरी कार्यक्रम के समापन पर किसानों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष-2028 में उज्जैन में सिहंस्थ का आयोजन किया जाएगा। यह पूरे उत्साह, उमंग और भारतीय संस्कृति विरासत को दुनिया को दिखाने का महत्वपूर्ण अवसर होगा। भारतीय सनातन परंपरा को विश्व पटल पर नई पहचान के साथ उल्लेखित करने के प्रयास किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कहा कि राहगीरी-2026 कार्यक्रम हमने किसानों को समर्पित किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के हितों के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चट्टान की तरह खड़े हैं, और उसमें अपनी सहभागिता निभाने के लिए भी हम सभी किसान भाइयों के साथ लगातार प्रयास कर रहे हैं। आज किसानों का सम्मान कर हम आनंदित हैं हमारी मातृभूमि के सच्चे सपूतों के रूप में किसान भाई हमारे देश की उन्नति में अपनी सहभागिता कर रहे हैं।

PunjabKesariजिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, नगर निगम सभापति  कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल,  संजय अग्रवाल और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। आनंद उत्सव राहगीरी में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपने बीच पाकर लोगों में उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान सुबह की सैर पर आए बच्चे, बूढ़ें, जवान और बहनों, सभी में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ फोटो क्लिक कराने का उत्साह दिखाई दिया। लोगों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी आनंद के इस उत्सव में सभी को प्रोत्साहित कर उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव को बीएसएफ, सीआरपीएफ, मध्‍यप्रदेश पुलिस के सशस्त्र जवानों ने संयुक्‍त रूप से  सलामी दी। इस दौरान बैंड की प्रस्‍तुति भी दी गई। राहगीरी के दौरान यातायात पुलिस के मंच पर मुख्‍यमंत्री ने हैलमेट पहनाकर यातायात सुरक्षा का संदेश मध्‍यप्रदेश की जनता को दिया। 

उन्‍होंने मंच पर ही छोटे बच्‍चों को उपहार भी प्रदान किए।

मुख्‍यमंत्री ने बैलगाड़ी की सवारी की किसानों के सम्‍मान में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैलगाड़ी की सवारी करते हुए लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। इस अवसर पर संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री को साफा, माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सांस्कृतिक मंच पर 'गोविंद बोलो-हरि गोपाल बोलो' भजन भी सुनाया। 

मुख्‍यमंत्री ने लहराया भगवा ध्‍वज

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कोठी रोड पर सम्राट विक्रमादित्‍य विश्‍व विद्यालय के मंच पर छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा भारत माता की आरती की प्रस्‍तुति की सराहना करते हुए बच्‍चों के बीच भगवा ध्‍वज लहराया। मंच पर मुख्‍यमंत्री ने ड्रम बजाकर नागरिक का उत्साहवर्धन किया। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कुश्‍ती महासंघ के मंच पर पहुंचकर गदा लहराई। इस दौरान पहलवानी करने वाले बच्‍चों का उत्‍साहवर्धन किया।

PunjabKesariमुख्‍यमंत्री का स्‍वागत 

101 किलो फूलों से बनी माला से प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष ने किया  कोठी रोड पर स्थित सोसायटी फॉर प्रेस क्‍लब के मंच पर मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव का स्‍वागत प्रेस क्‍लब अध्‍यक्ष श्री नंदलाल यादव ने 101 किलो फूलों से बनी माला से किया। इस दौरान प्रिंट व इले‍क्‍ट्रानिक मीडिया के पत्रकार व प्रेस क्‍लब के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रेस क्‍लब द्वारा केसरिया दूध और जलेबी का निशुल्‍क वितरण किया गया।

मुख्‍यमंत्री ने कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया

राहगीरी आनंद उत्‍सव के दौरान मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कोठी रोड पर स्थित कृषि विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। विभाग द्वारा कृषि कार्य में उपयोग आने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। विभाग द्वारा इस अवसर पर श्रीअन्‍न (मोटे अनाज) के पांच प्रकार के लड्डूओं और खिचड़ी का वितरण निशुल्‍क किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News