दावोस में मध्यप्रदेश की ताकत दिखाएंगे सीएम मोहन यादव, वैश्विक मंच पर निवेश और विकास का विजन पेश

Tuesday, Jan 20, 2026-08:22 PM (IST)

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को दावोस प्रवास के दौरान वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वैश्विक मंच पर मध्यप्रदेश की निवेश-अनुकूल नीतियों, औद्योगिक संभावनाओं और उपलब्ध निवेश अवसरों को दुनिया के सामने रखेंगे। मुख्यमंत्री प्रदेश में औद्योगिक निवेश, उन्नत तकनीक, पर्यटन, स्वास्थ्य, लॉजिस्टिक्स, ऊर्जा और रक्षा उत्पादन जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में राज्य की तैयारियों, नीतिगत स्पष्टता और दीर्घकालिक विकास दृष्टि की विस्तार से जानकारी देंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश सरकार और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के बीच विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कई समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी संपन्न होंगे। ये एमओयू प्रदेश में औद्योगिक विस्तार, तकनीकी सहयोग और रोजगार सृजन की दिशा में अहम माने जा रहे हैं। नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मुख्यमंत्री उच्च स्तरीय संवादों में सहभागिता करेंगे, जिनमें यूटिलिटी-स्केल ऊर्जा संक्रमण, निवेश जोखिम न्यूनीकरण और उप-राष्ट्रीय सरकारों की भूमिका जैसे विषय शामिल हैं। इन सत्रों के माध्यम से ग्रीन एनर्जी परियोजनाओं, निजी निवेश को बढ़ावा देने और ऊर्जा सुरक्षा से जुड़े मध्यप्रदेश मॉडल को वैश्विक निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

पर्यटन क्षेत्र की उभरती संभावनाओं को भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रमुखता से रखा जाएगा। ‘री-इमैजिनिंग टूरिज्म एट स्केल’ विषयक विशेष सत्र में मुख्यमंत्री संस्कृति, विरासत, नवाचार और कनेक्टिविटी के माध्यम से पर्यटन को आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का सशक्त माध्यम बनाने की रणनीति पर वैश्विक प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इसके साथ ही ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, एविएशन और उभरती तकनीकों से जुड़े वैश्विक उद्योग नेतृत्व के साथ लक्षित वन-टू-वन बैठकें होंगी। इन बैठकों का उद्देश्य मध्यप्रदेश में दीर्घकालिक निवेश, औद्योगिक सहयोग और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।

समग्र रूप से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दावोस दौरा मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करने, अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों को मजबूत करने और भविष्य की अर्थव्यवस्था के अनुरूप राज्य को तैयार करने की दिशा में निर्णायक पहल माना जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News