उज्जैन पुलिस ने दो पहिया वाहन चोर गिरोह पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे..

4/15/2024 11:07:26 AM

उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में लगातार दो पहिया वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी जिसके बाद पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की थी। टीम ने चार आरोपियों को पकड़ कर उनके पास से करीब 10 लाख रूपए कीमत की चोरी की 20 मोटर साईकिल बरामद की हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर वाहन चोर हैं। इनके खिलाफ थानों में पुराने मामले भी दर्ज है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिन एवं रात के समय में देवास जिले से उज्जैन आकर सार्वजनिक स्थल, घरों के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते थे।

PunjabKesari
 वाहन का लॉक तोड़ने और वायरिंग में छेडख़ानी कर गाड़ियों को बिना चाबी के चालू कर शहर व देहात के एकांत मार्गों से होकर वाहनों को चोरी करके ले जाते थे। आरोपी वाहन नम्बरों के रजिस्ट्रेशन नम्बर, इंजन नम्बर, चैसिस नम्बर बदल कर स्वयं भी इसका उपयोग करते और कम दाम में आसपास के क्षेत्र में बेच देते थे। 

PunjabKesari

पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है। जिसमें एक चोरी के वाहन खरीदने वाला आरोपी भी शामिल है। अभी इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए चारों आरोपियों से पुलिस अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News