वाह उज्जैन पुलिस, क्या बदमाशी निकाली है, अब इससे कोई नहीं डरेगा,डॉन की ऐसी हेकड़ी निकाली

Friday, Dec 05, 2025-08:30 PM (IST)

उज्जैन (विशाल ठाकुर): उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में रंगदारी और दहशत फैलाने वाले बदमाश धर्मेंद्र योगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। पुलिस ने योगी को अच्छे तरह से सबक सिखाते हुए उसकी फजीहत की। पुलिस ने कभी कान पकड़वाए तो कभी उठक बैठक लगवाई। बदमाश इस दौरान सिर झुकाकर चलता रहा और सहमा सा दिखा।

आरोपी पर क्षेत्र में डर का माहौल बनाने और लोगों से जबरन वसूली के कई आरोप हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान उसे उसी इलाके में उठक-बैठक भी लगवाई, जहां वह लंबे समय से लोगों को धमकाता था।

घटना 25 नवंबर की है, जब फरियादी शशांक परिहार अपनी दुकान से घर जा रहे थे। रास्ते में आरोपी धर्मेंद्र ने उन्हें रोककर शराब पीने के लिए 200 रुपए की मांग की। शशांक के इनकार करने पर आरोपी ने चाकू से उनकी जांघ पर वार किया और मौके से फरार हो गया। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।

महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और मुखबिर की सूचना पर धर्मेंद्र पिता प्रेमनारायण योगी उर्फ पप्पू निवासी कतिया बाखल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इलाके में आरोपी का जुलूस निकालकर उसे सार्वजनिक रूप से सज़ा स्वरूप उठक-बैठक करवाई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ की है और ऐसे लोगों को ऐसा ही सबक सिखाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News