मंत्री की शिकायत लेकर लोकायुक्त से मिले उमंग सिंघार, करोड़ों के घोटाले के लगाए आरोप

Monday, Mar 17, 2025-08:17 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज यहां राज्य के लोकायुक्त को परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपकर इस घोटाले में एक मंत्री की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए इसकी जांच करने की मांग की। उमंग सिंघार ने कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ लोकायुक्त से मुलाकात की। उन्होंने इसके बाद मीडिया से चर्चा में दावा किया कि उन्होंने दस्तावेंजों के साथ शिकायत की है।

PunjabKesari

उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में राज्य के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की संलिप्तता है और उन्होंने अपने पूरे परिवार के नाम पर बेनामी संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने न केवल राज्य के सागर शहर में बल्कि देश के दूसरे शहरों में भी अपने परिवार के नाम पर बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि मंत्री ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए धन और अचल संपत्ति अर्जित की है और इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इससे जुड़े सभी दस्तावेज भी लोकायुक्त को सौंपे हैं। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में पिछले दिनों इस मामले में जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़े परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का भी जिक्र करते हुए कहा कि सौरभ शर्मा इस मामले में महज एक छोटा किरदार है, जबकि इस घोटाले के सरगना विभाग के तत्कालीन मंत्री हैं।

अपने छह पेज की शिकायत में उमंग सिंघार ने कहा कि मंत्री राजपूत वर्तमान में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हैं। वे वर्ष 2019 से 2023 तक परिवहन एवं राजस्व विभाग के मंत्री रहे हैं। इसमें आरोप लगाया गया है कि राजपूत ने मंत्री रहते हुए अपने परिजनों और अन्य लोगों के नाम से अनुपातहीन संपत्ति बनायी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News