उमंग सिंघार की महिला मित्र के बेटे की सरकार से अपील- पूर्व मंत्री पर की हुई FIR वापस लो...

5/18/2021 2:28:28 PM

भोपाल(इजहार): पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले पर सुसाइड के मामले में उनपर हुई एफआईआर को लेकर महिला के बेटे का बयान सामने आया है। मृतिका के बेटे आर्यन ने पूर्व मंत्री पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर कहा "हम नहीं चाहते पूर्व मंत्री पर कोई भी एफआईआर दर्ज" हो। मृतिका के बेटे ने सरकार से गुजारिश की है कि पूर्व मंत्री पर की गई एफआईआर वापस ली जाएं। हमारे बयान में हमने एफआईआर की बात नहीं की थी। हमें परेशान न किया जाए।

PunjabKesari

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में जो शाहपुरा b सेक्टर में हैं वहां एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शादीशुदा महिला सोनिया भारद्वाज जो हरियाणा की रहने वाली बताई जा रही है पिछले 25 दिनों से मंत्री के बंगले रह रही थी। पूर्व मंत्री ने बताया था कि महिला उनकी मित्र थी और जल्द ही वे शादी करने वाले थे। लेकिन किन्ही कारणों के चलते उसने आत्महत्या कर ली। वहीं शाहपुरा पुलिस ने मृतिका का बेटे, सुसाइड नोट के आधार पर पूर्व मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News