राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर उमंग सिंघार का बयान, कहा – भाजपा चुनाव आयोग का कर रही दुरुपयोग
Monday, Aug 11, 2025-06:25 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया और भाजपा पर चुनाव आयोग का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उमंग सिंघार ने कहा, “आज का दिन इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज होगा। राहुल गांधी जी ने जिस तरह वोट चोरी का खुलासा किया है, उसने भाजपा की असलियत को सामने ला दिया है।” उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और राहुल गांधी की ताकत को बढ़ाने के लिए पूरे देश को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। सिंघार ने राहुल गांधी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि यह कदम न केवल अलोकतांत्रिक है, बल्कि जनता की आवाज को दबाने का प्रयास भी है। सिंघार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी और जनता के अधिकारों के लिए पीछे नहीं हटेगी।
भाजपा का असली पाकिस्तान प्रेम
नेता प्रतिपक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भोपाल में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के अफसरों में पाकिस्तानी भी शामिल हैं। भाजपा सरकार ने मंचों से पाकिस्तान को गाली दी और अंदरखाने जनता को लूटने वाले स्मार्ट मीटर का ठेका ऐसी कंपनी को दे दिया जिसमें पाकिस्तानी अफसर हैं। सिंघार ने कहा कि महंगे बिल वसूलना, देश एवं प्रदेश की सुरक्षा से खिलवाड़ करना, विदेशी हितों को फायदा पहुंचाना और अपने पूंजीपति मित्रों की जेब भरना — यही भाजपा का असली चेहरा है। देशभक्ति के नाम पर ड्रामा और पर्दे के पीछे पाकिस्तान से दोस्ती है। उन्होंने मांग की कि तत्काल प्रभाव से ऐसी कंपनी का ठेका निरस्त किया जाए क्योंकि यह देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
‘ये स्मार्ट सिटी’ नहीं, भाजपा की ‘लूट सिटी’ है
सिंघार ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन खत्म हो गया, लेकिन प्रदेश की राजधानी आज भी स्मार्ट नहीं बन पाई। बारिश में गलियां जलमग्न हैं, सीवेज उफन रहा है, और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट कहती है कि बड़े तालाब को छोड़कर सभी जलस्रोतों में बिना ट्रीटमेंट का सीवेज गिर रहा है। झीलों की नगरी कहलाने वाले भोपाल में सड़कों से पानी नहीं निकल पा रहा, बेतरतीब खुदाई और मलबे के ढेर ने गलियों को बजबजा दिया है।