परिवार के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, भस्म आरती में हुए शामिल

Wednesday, Mar 05, 2025-11:25 AM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह): केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने परिवार के साथ उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया। आज सुबह महाकाल मंदिर पहुंचे चिराग पासवान ने अपनी मां, बहन, जीजाजी, भांजे-भांजी और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। वे नंदी हॉल में करीब दो घंटे तक बैठकर भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल के दर्शन करते रहे।

आरती के बाद, चिराग पासवान ने महाकाल की देहरी पर जाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया और मीडिया से बात करते हुए कहा, "भगवान महाकाल ने मुझे इतना कुछ दिया हैं, जबकि एक समय ऐसा था जब मेरे पास कुछ भी नहीं था।

PunjabKesariबाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक पहुंच पाया हूं।" चिराग ने महाकाल के दर पर आकर अपनी पूरी श्रद्धा अर्पित की और यह संकल्प लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों में वे और उनका परिवार पूरा सहयोग देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News