MP में कुदरत का करिश्मा, ऐसी बच्ची का हुआ जन्म कि देखकर परिवार और डाक्टर हैरान, इलाके में चर्चा
Thursday, Jan 29, 2026-10:59 PM (IST)
(बैतूल): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक निजी अस्पताल में ऐसी नवजात बच्ची का जन्म हुआ हो जिसमें कुछ अलग विशेषताएं पाई गई है, दरअसल बच्ची के हाथ और पैरों में कुल 24 उंगलियां पाई गई हैं। सामान्य तौर पर इंसान के हाथ-पैर मिलाकर 20 उंगलियां होती हैं, लेकिन इस बच्ची में अतिरिक्त उंगलियों के कारण यह मामला चर्चा में है।
डॉक्टरों के अनुसार यह एक दुर्लभ जन्मजात स्थिति है, जिसे मेडिकल भाषा में पॉलीडैक्टिली कहा जाता है। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और फिलहाल उसे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। मां की हालत भी सामान्य बताई जा रही है।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यह स्थिति अक्सर आनुवंशिक कारणों से होती है। भविष्य में जरूरत पड़ने पर सर्जरी के माध्यम से अतिरिक्त उंगलियों को हटाया जा सकता है। फिलहाल डॉक्टर बच्ची की नियमित निगरानी कर रहे हैं।
इस अनोखे जन्म की खबर फैलते ही अस्पताल में लोग बच्ची को देखने पहुंच रहे हैं और इसे ईश्वर की विशेष कृपा मान रहे हैं। मामला जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बच्ची के हाथ-पैर में 6-6 उंगलियां देखकर परिजन के साथ-साथ अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि मेडिकल साइंस में इस तरह के मामले दुर्लभ माने जाते हैं। दरअसल बैतूल के बडोरा के निजी अस्पताल में 27 जनवरी की सुबह एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है जो पूरे शहर में चर्चाओं का विषय बन गई है। वैसे महिला ने सामान्य प्रसव के माध्यम से करीब साढ़े तीन किलो वजन के स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।
डाक्टरो का कहना है कि यह समस्या अनुवांशिक कारणों या जन्मजात विकृति की वजह से हो सकती है। डॉक्टरों के अनुसार, विस्तृत परीक्षण के बाद ही यह तय किया जाएगा कि अतिरिक्त उंगलियां केवल त्वचा से जुड़ी हैं या हड्डी की संरचना भी मौजूद है। लिहाजा बच्ची स्वस्थ है और परिवार भी खुश है लेकिन इलाके में 24 उंगलियों वाली बच्ची के जन्म से हैरानी है और सुर्खियों का माहौल बना है ।

