अनोखा प्रदर्शन, शराब खरीदने वाले को दिया जा रहा गुलाब का फूल- जानें पूरा मामला

10/8/2019 6:27:39 PM

सतना(फिरोज बागी): दशहरा पर्व के अवसर पर मां शारदा देवी के धाम मैहर में एक अनोखा प्रदर्शन किया जारी है जहां भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान के बाहर सुंदरकांड का पाठ व कीर्तन किया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां जो भी शराब खरीदने के लिए लोग दुकान पर आते हैं उन्हें प्रदर्शनकारियों द्वारा लाल गुलाब का फूल देकर अपना विरोध जताया जा रहा है। जो जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

PunjabKesari

इस अनोखे प्रदर्शन के पीछे दो मुख्य कारण बताए जा रहे हैं पहला तो यह तीन मेहर एक धार्मिक नगरी है जहां साल भर देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहता है। ऐसे में कई हिंदू संगठनों व स्थानीय लोगों द्वारा मेहर धार्मिक नगरी में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की जा रही है। इस संबंध में इसके पहले भी कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन जब प्रशासन ने शराब बिक्री पर पाबंदी नहीं लगाई तो अतंत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने यह अनोखा प्रदर्शन शुरू कर दिया। 

PunjabKesari

वह इस प्रदर्शन के मामले में दूसरे के प्रमुख वजह मानी जा रही है उसे शराब ठेकेदार तथा स्थानीय भाजपा नेता संजय राय के बीच उपजे विवाद को माना जा रहा है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही अंग्रेजी शराब दुकान के ठेकेदार द्वारा मेहर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि दशहरा कार्यक्रम के लिए भाजपा नेता संजय राय द्वारा 11000 चंदा की मांग की गई। लेकिन जब ठेकेदार ने इतनी बड़ी रकम चंदा देने से मना कर दिया तो भाजपा नेता द्वारा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

PunjabKesari

शिकायत के आधार पर पुलिस विवेचना में जुटी हुई थी कि तभी दशहरा के दिन ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपना यह अनोखा प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। बहरहाल प्रदर्शनकारियों का कहना है कि  मैहर एक धार्मिक नगरी है जहां लोगों की आस्था का ध्यान रखते हुए यहां शराब पावन बिक्री पर पाबंदी लगाया जाना बेहद जरूरी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News