जनसभा में लोगों को धूप में देख CM ने अपना टेंट भी हटाने को कहा, बोले- हम छाया में और जनता धूप में क्यों?
Sunday, Sep 25, 2022-06:29 PM (IST)

झाबुआ(जावेद खान): सीएम शिवराज सिंह चौहान झाबुआ निकाय चुनाव के लिए झाबुआ पहुंचे थे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का अनोखा अंदाज देखने को मिला। जहां उन्होंने मंच के ऊपर लगे टेंट को हटाने की बात कही।
दरअसल, सीएम शिवराज जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर सामने बैठे लोगों पर पड़ी जो धूप से परेशान हो रहे थे। इसके बाद सीएम शिवराज ने अपने मंच पर लगे टेंट छायादान को हटाने की बात कही, उन्होंने हंसते हुए भाजपा संगठन द्वारा कंजूसी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सीएम ने कहा हम छाया में बैठे हैं और जनता धूप में मंच से टेंट हटाओ नहीं तो मैं जनता के बीच जाकर धूप में संबोधित करुंगा। मुख्यमंत्री ने कहा हम जनता के सेवक हैं, मुख्यमंत्री ने मंच से नीचे उतर कर जनता के साथ धूप में खड़े होकर जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री का यह अंदाज जनता को खूब पसंद आया।