छत्तीसगढ़ में बुलडोजर से राजनेताओं पर बरसाए गए फूल, अनोखी तस्वीरें वायरल
Thursday, Aug 15, 2024-03:34 PM (IST)
गरियाबंद (फारूक मेमन) : अब तक आपने उतरप्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बुलडोजर से घर तोड़ते और बेजा कब्जा हटाते या तोड़ते देखा होगा लेकिन छत्तीसगढ़ में बुलडोजर का कुछ और ही उपयोग किया गया। छत्तीसगढ़ में पहली बार बुलडोजर के माध्यम से गुलाब फूलों की वर्षा करने का मामला सामने आया है जहां किसी राजनेता का स्वागत बुलडोजर से फूल बरसा कर किया गया।
ध्वाजारोहण करने गरियाबंद पहुंचे सांसद बृजमोहन अग्रवाल जब तय सभी सरकारी कार्यक्रम से फ्री हुए तो वे अपने करीबी पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के निवास के लिए निकले। तिरंगा चौक पहुंचते ही पालिका अध्यक्ष के घर तक लगभग 200 मीटर में मेमन के नेतृत्व में समर्थकों ने ऐतिहासिक स्वागत किया। पहली बार स्वागत का ऐसा नजारा देखने को मिला। सड़क के दोनों छोर कुछ कुछ दूरियों में 12 बुलडोजर लगाए गए थे। जहां से 3 क्विंटल फूल बरसाए गए। आगे पारंपरिक नर्तकों के 5 दल चल रहे थे। पालिका अध्यक्ष घर पहुंचते ही प्रांगण में सांसद बृजमोहन को उनके वजन के बराबर बूंदियों से तौला गया। स्वागत का यह नजारा देख कर हर कोई अचंभित हो रहा था।