छत्तीसगढ़ : सूरजपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, 21 लोगों पर मामला दर्ज, 7 गिरफ्तार
Saturday, Jan 11, 2025-01:08 PM (IST)
सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई। जहां जिले के खड़गावा चौकी इलाके में जमीन विवाद में एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में नरेश टोप्पो, माघे टोप्पो और बसंती टोप्पो शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 21 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। वहीं 7 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। मामले की जांच के लिए प्रतापपुर एसडीओपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
पूरा मामला प्रतापुर थाने क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव का है। जहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों की बेरहमी से हत्य कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार ने कुछ दिन पहले जिला और एसडीएम कोर्ट में जमीन का केस जीता था। केस जीतने के बाद शुक्रवार को परिवार खेत की जुताई के लिए पहुंचा। तभी दूसरे पक्ष के करीब 30 से 40 लोग वहां पहुंचे और जमीन को लेकर विवाद करने लगे। देखते ही देखते लोगों ने टोप्पो परिवार पर हमला कर दिया। हमले में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। टोप्पो परिवार का एक बेटा जैसे कैसे अपनी जान बचाकर भाग निकला और गांव वालों को घटना की जानकारी दी।