छत्तीसगढ़ : पंचायत सचिव को महिला ने बीच सभा में जड़ा थप्पड़, जानिए पूरा मामला

Tuesday, Aug 26, 2025-07:49 PM (IST)

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अंडोला ग्राम पंचायत में ग्रामसभा के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पंचायत सचिव बाबूलाल भारती को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना गत शुक्रवार की बताई जा रही है जबकि घटना का वीडियो मंगलवार सुबह से ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार्यकर्ता के पति और गांव के ही एक युवक ने सचिव को धक्का-मुक्की भी की।

यह पूरी घटना सरपंच और ग्रामीणों के सामने हुई। सचिव बाबूलाल भारती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब है कि बाबूलाल भारती जनपद पंचायत सारंगढ़ क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में सचिव पद पर सेवाएं दे चुके हैं। यह मामला सारंगढ़-कोसीर थाना क्षेत्र का है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News