बेमौसमी बारिश ने पानी-पानी किया शहडोल, रेलवे स्टेशन में पानी भरने से ताजा हो गई बरसात की याद

Sunday, Oct 26, 2025-08:21 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी): जिला शहडोल में बेमौसमी बरसात ने लोगों के लिए दिक्कत पैदा कर दी। झमाझम बारिश के  चलते एक बार फिर शहडोल शहर जलमग्न हो गया। शहडोल रेलवे स्टेशन में पानी भरने से वहां पर जलभराव जैसी स्थिति बन गई।

जहां स्टेशन के  बाहर पानी भरने से  यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी ओर इस बारिश से ठंडक भी बढ़ गई। लिहाजा बेमौसमी बरसात से स्टेशन पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अचानक से हुई इस बारिश ने रुटिन दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News