पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत को लेकर हंगामा, टीआई लाइन अटैच, 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Wednesday, Oct 02, 2019-03:59 PM (IST)

सतना (रविशंकर पाठक): नागौद थाना पुलिस की हिरासत में शख्स की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर-10 के पार्षद संतोष सोनी के घर पर सट्टेबाजी के आरोप में पुलिस ने रामलाल नामदेव को हिरासत में लिया था, जहां उसकी संदिग्ध मौत कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का दावा है कि रामलाल को अचानक मिर्गी का दौरा आ गया और वो बेसुध होकर गिर गया। आनन-फानन में उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Satna News, Nagaud Police Station, Death, District Hospital, Police, Suspicious Investigation

उधर रामलाल नामदेव की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने खूब हंगामा किया। इस दौरान पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और मामले की उचित जांच की मांग की। थाने में हिरासत के दौरान रामलाल नामदेव की मौत से पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। वहीं एसपी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए टीआई को लाइन अटैच और 8 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News